1 मिनट में डिनर की रेसिपी ढूँढो आज रात के खाने के लिए -2022

हर रात डिनर की रेसिपी ढूँढो और खाने में क्या बनाया जाये इसके बारे में सोचते रहना बहुत ही थकाने वाला काम होता है इसलिए मैं आपके लिए 20+ डिनर की रेसिपी लेकर आई हूँ। dinner recipes in hindi रात के खाने की रेसिपी की पूरी जानकारी इस पोस्ट से आप पा सकते हैं ।  सभी इंडियन खाने की रेसिपी पोस्ट से आपको मिल जाएगी

हर रात आप नई नई रेसिपीज डिनर के लिए बनाकर अपने परिवार को खुश कर सकती हैं।

डिनर की रेसिपी ढूँढो-Dinner Recipes

Table of Contents

कहते हैं की हर किसी के दिल का रास्ता उसके पेट से हो कर जाता है और यह बात बिलकुल सही भी है।

अगर आप भी अपने पति , पत्नी  , बॉयफ्रेंड या फिर गर्लफ्रेंड को खुश करना चाहते हैं तो आपको निचे बताई गयी रेसिपीज को ज़रूर आजमाएं।

डिनर की 50+ रेसिपीज़

रात के खाने में क्या बनाऊं

मटर पनीर सब्ज़ी

नार्थ इंडियन मटर पनीर की सब्जी को लोग बहुत जी ज्यादा पसंद करते हैं और इसकी सब्जी मुँह में पानी ले आती है।

आप डिनर के लिए यह सब्जी आराम से बना सकती हैं और इसे बनाना बहुत ही आसान है।

इसका सेवन आप रोटी और चावल दोनों के साथ कर सकते हैं। पूरी रेसिपी पढ़ने के लिए यहाँ क्लीक करें।

दाल मखनी

दाल मखनी को आप अच्छी तरह जानते है और आपने बहुत बार इसे बनाया भी होगा।

डिनर के लिए आप इस डिश को भी बना सकते हैं , इसे नान या बटर रोटी के साथ अच्छा रहेगा।

इसकी रेसिपी आप यहाँ पर क्लीक करके पढ़ सकते हैं।

बैंगन का भर्ता

बैंगन का भर्ता खाने में एकदम लज़ीज होता है और इसमें बहुत से पौष्टिक तत्व होते हैं जो शरीर के लिए बहुत ज़्यादा फायदेमंद होते हैं।

बैंगन का भर्ता आप घर पर आसानी से कुछ स्टेप्स को फॉलो कर के बना सकती हैं ,इसकी पूरी रेसिपी पढ़ने के लिए यहाँ पर क्लिक करें। 

लेमन राइस

लेमन राइस दक्षिण भारत की एक सुप्रिसद्ध रेसिपी है इसमें चावल को मसालों के साथ उबाला जाता है और बाद में नींबू का रस मिलाकर लेमन राइस तयार किया जाता है।

पूरी रेसिपी पढ़ने के लिए यहाँ क्लिक करें। 

जीरा राइस

डिनर की रेसिपी ढूँढो-jeera rice

यह पँजाब की एक बहुत लोकप्रिय रेसिपी है और यह बनाने में बेहद आसान है यह चंद मिनटों में तयार हो जाते हैं।

इसे प्रेशर कुकर में तयार न करके डकन वाली कड़ाही में पकाया जाता है। इसकी रेसिपी यहाँ से पढ़िए। 

मसाला भिंडी

मसाला भिंडी को मसालों में बनाकर त्यार करते हैं और अमचूर , जीरा पाउडर और सोंफ इसके टेस्ट को बढ़ा देते हैं।

इसको बनाने की विधि एकदम आसान है इसकी रेसिपी यहाँ से पढ़े। 

आलू मटर सब्ज़ी

image shows alu matar

आलू मटर की सभी किसने नहीं खाई है , यह हर घर में बनाये जाने वाली आम रेसिपी है और खाने में भी बहुत सावदिष्ट होती है।

इसे आप चावल और रोटी दोनों के साथ खा सकते हैं। इसकी पूरी रेसिपी यहाँ से पढ़े। 

दम आलू

image shows dam alu

दम आलू बनाना बहुत ही आसान है इसके लिए आपके पास आलू दही और कुछ मसाले होने चाहिए यह झट पट त्यार होने वाली रेसिपी है।

रात के खाने के लिए यह सब्जी भी आप बना सकते हैं।

इसको बनाने की विधि और रेसिपी पढ़ने के लिए यहाँ दबाएँ। 

खीर

खीर , जी हाँ आप डिनर में स्वीट डिश के तोर पर इसे भी बना सकते हैं।

खीर बनाने की रेसिपी आपको आती ही होगी , फिर भी आप यहाँ क्लिक कर के एकदम नए स्टाइल में इसको बनाने की रेसिपी देख सकते हो।

लौकी के कोफ़्ते

लोग लोकि की सब्जी खाना पसंद नहीं करते हैं पर यकीन मानिये लोकि के कोफ्ते खाने में बहुत ही टेस्टी होते हैं।

आप डिनर के लिए लोकि के कोफ्ते बनाकर अपने परिवार को ख़िला सकती हैं , इसकी रेसिपी के लिए यहाँ क्लीक करें।

पालक खिचड़ी

पालक खिचड़ी को दाल खिचड़ी के रेसिपी में मिलाकर त्यार किया जाता है और यह खाने में अत्यंत स्वादिष्ट होती है।

इसमें भरपूर मात्रा में प्रोटीन और फाइबर मौजूद होता है जो आपके शरीर को ऊर्जा प्रदान करते हैं।

रोज़ रोज़ डिनर की रेसिपी ढूँढो , इससे अच्छा है पालक खिचड़ी बनाकर अपने परिवार को खिलाईये।

पूरी रेसिपी पढ़ने हेतु आप यहॉँ पर क्लीक करें। 

बटर चिकेन

अगर तो आप नॉन वेज खाते हैं तो बटर चिकेन से बेहतर डिनर के लिए कोई दूसरी रेसिपी नहीं।

इसे सिर्फ भारत में ही नहीं बल्कि विदेशों में भी अत्यंत पसंद किया जाता है।

डिनर में आप इस रेसिपी को बनाकर अपने परिवार जनों को खुश कर सकते हैं , इसकी पूरी रेसिपी यहाँ से पढ़े। 

हैदरावादी वेज बिरयानी

image of वेज बिरयानी

जी हाँ बिरयानी वेज भी बनती है,जरूरी नहीं बिरयानी नॉन वेज ही हो। डिनर की रेसिपी ढूँढो में अब हैदरावादी वेज बिरयानी की बात करते हैं।

हैदरावादी वेज बिरयानी खाने में बेहद टेस्टी होती है और इसे बनाना बहुत आसान है ,यहाँ पर क्लीक कर के इसे बनाने की रेसिपी देखें। 

रवा डोसा

यूँ तो रवा डोसा नाश्ते में खाया जाता है पर अगर आप कुछ झटपट त्यार करना ही चाहते हैं तो यह क्यों नहीं ?

यह 15-20 मिनट में बनने वाली रेसिपी है और इसे त्यार करना भी सरल है , आप इसकी पूरी रेसिपी इधर से पढ़े। 

पनीर टिका बटर मसाला

panir tika butter masala

वेज खाने वाले लोगो की पहेली पसंद पनीर की कोई भी सब्जी होता है , वहीं बात आती है पनीर टिका बटर मसाला की।

यह मेरी भी मनपसंदीदा रेसिपी है और इसका टेस्ट लाजवाब होता है।

इसे आप अपने घर में आसानी से बना सकते हैं और यह एकलौती ऐसी रेसिपी है जो हर किसी को पसंद होती ही होती है।

इसकी पूरी रेसिपी पढ़ने के लिए आप यहाँ पर क्लीक कर सकते हैं। 

पनीर दो प्याजा

panir do pyaza

यह भी पनीर से ही बनी एक रेसिपी होती है और इसे प्याज़ के साथ बनाया जाता है , इसकी ग्रेवी लजीज और मुँह में पानी लाने वाली होती है।

इसे आप आज रात के खाने में बना सकते हैं और सभी को खुश कर सकते हैं। पूरी रेसिपी पढ़ने के लिए यहाँ पर दबाएँ। 

ब्रॉक्ली

ब्रोकली मैं भरपूर कैल्शियम , आयरन , जिंक , थायमिन  जैसे पोषक तत्व होते हैं।

अगर आप gym वाले हो तो आपको ब्रोकली खानी ही चाहिए क्यूंकि इसमें भरपूर मात्रा में प्रोटीन होता है बाकि किसी भी सब्जी से ज्यादा।

जल्दी और आसानी से पकने वाली सब्जी है, इसकी रेसिपी आप यहॉँ से पढ़ सकते हैं। 

शिमला मिर्च

image shows shimla mirch sbji

शिमला मिर्च में भी बहुत से पोषक तत्व होते हैं और यह आपके शरीर को निरोगी बनाये रखने में मदत करती है।

आसानी से बनने वाली सब्जियों में से एक है और डिनर में इसे बनाकर खा सकते हैं।

शिमला मिर्च की रेसिपी पढ़ने के लिए आप यहाँ दबाएँ , अगर आप यह नहीं बनाना चाहते तो अगली रेसिपी की और मुड़े।

मशरुम

अब आप डिनर की रेसिपी ढूँढो फिर बनाओं के चकर में रोज़ रोज़ नहीं पढ़ना चाहेंगे।

घर में मशरुम हो तो डिनर में इसकी सब्जी और सूप बनाना कौन सा मुश्किल काम है।

सबसे आसानी से बनने वाली सब्जियों में से एक है , इसकी पूरी रेसिपी पढ़िए।

कद्दू की सब्जी

image shows kadu ki sbji

कद्दू की न सिर्फ सब्जी खाने में लजीज होती है वल्कि इसका जो खटा बनता है , उसका भी कोई मुकाबला नहीं है।

इसकी सब्जी आसानी से बन जाती है और आप इसे बनाकर अपने परिवार के सदस्यों को ख़िला सकते हैं।

रेसिपी पढ़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करिये। 

सरसों का साग

पंजाबी खाने में मशहूर है सरसों का साग और मक्की की रोटी। इसे आमतौर पर सर्दियों में खाया जाता है।

इसे कैसे बनाया जाता है और इसकी रेसिपी क्या है पढ़ने के लिए आप यहाँ क्लिक करें।डिनर की रेसिपी ढूँढो की इस पोस्ट में यह 18th नंबर की रेसिपी है।

कुलफा का साग

देखने में तो यह एकदम घास जैसा लगता है पर यह घास नहीं है , कुलफा का साग अत्यंत गुणकारी होता है और हड्डियों से जुड़ी कई समस्याओं को ठीक करने में सक्षम है।

आप इसका साग बनाकर अपने घर के लोगों को एकदम खुश कर सकते हैं। डिनर की रेसिपी ढूँढो में 19th रेसिपी है। इसे कैसे बनाना है यहाँ से देखियें।  

पत्ता गोभी

image shows pata gobhi vegetable

खाने में पत्ता गोभी की सब्जी भी एकदम स्वादिष्ट होती है और इसे भी आप डिनर में बना सकते हैं। इसकी रेसिपी पढ़ने के लिए क्लीक करें।

फूल गोभी

image displaying gobhi ki sbji

फूल गोभी की सब्जी लगभग सभी घरों में बनाई जाती है और यह खाने में भी एकदम स्वादिष्ट होती है।

इसकी सब्जी भी आप डिनर में बना सकते हैं ,इसकी पूरी रेसिपी कुछ इस प्रकार है। 

गाजर आलू मटर सब्जी

this image represents gajar alu matar sbji

जी हाँ डिनर में गाजर आलू मटर की सब्जी भी आप बना कर खिला सकते हैं , इसकी सब्जी में बहुत जरूरी पोषक तत्व होते हैं जो शरीर को ताकत देते हैं।

यह मिक्स वेजिटेबल की केटेगरी की सब्जी है और इसकी पूरी रेसिपी आप यहाँ से पढ़ें। 

बैंगन सब्ज़ी

this image show vegetable of brinjal

ऊपर आपने बैगन के भर्ते की रेसिपी देखी अब जानते हैं बैगन की सब्ज़ी की रेसिपी के बारे में।

खाने में लज़ीज और शरीर को पोषक तत्व प्रदान करने वाली इस सब्जी को आप डिनर में बना सकते हो। रेसिपी पढ़ने के लिए यहाँ दबाएँ। 

तुरई की सब्ज़ी

image show vegetable of turai

आप आसानी से तुरई की सब्जी बनाकर तयार कर सकते हो, इसे रोग काटने वाली सब्जी भी कहा जाता है।

इसको बनाने की विधि एकदम आसान है और इसकी रेसिपी आप यहाँ से पढ़े।

चकुंदर की सब्ज़ी

image shows vegetable of beetroot

चकुंदर यानि बीट रुट , आप आज तक इसे फल की तरह खाते आये होंगे परंतु इसकी सब्जी भी बनती है।

आज डिनर में क्या है? अगर यह सवाल आपसे भी पूछा जाता है तो आप बता सकती हैं कि आज चकुंदर की सब्जी डिनर में है।

इसकी सब्जी खून बढ़ाने के काम आती है और इसकी सब्जी कुछ इस तरह बनाई जाती है। 

फागड़े की सब्ज़ी

Ficus-palmata

फागड़ा असल को फल और सब्जी दोनों के तरह इस्तेमाल किया जाता है। इसे बेड़ू नाम से भी उत्तराखंड में जाना जाता है।

इसका पेड़ होता है जिसमें यह लगता है , आमतौर पर पहाड़ी इलाकों में ही यह पाया जाता है।

फागड़े की सब्जी गुणकारी होती है और शरीर को निरोगी बनाये रखने में मदत करती है।

कुछ इस प्रकार से फागड़े की सब्जी को बनाया जाता है। 

लिंगड़ की सब्ज़ी

लिंगड़

लिंगड़ आमतौर पर हिमाचल प्रदेश के पहाड़ी क्षेत्रों में पाई जाती है , इसे जड़ी बूटी की तरह भी इस्तेमाल किया जाता है।

लिंगड़ की सब्ज़ी खाने में अत्यंत स्वादिष्ट होती है, इसकी न सिर्फ सब्जी बनती है , वल्कि इसका आचार भी बनाया जाता है।

इसको बनाने की रेसिपी तोड़ी सी मुश्किल है , आप यहां से इसको बनाने का तरीका देख सकते हो। 

सिड्डू

सीड़ू

सिड्डू यह नाम हो सकता है आपने सुना हो और बहुत से लोग आज पहली बार सुन रहे हों।

सिड्डू हिमाचल प्रदेश की एक फेमस डिश है , यह आटे से बनाई जाती है और इसका सेवन देशी घी या चटनी के साथ किया जाता है।

अगर आपने आज तक अपने परिवार को यह डिश नहीं खिलवाई है तो इसे जरूर बनाये।

इसको बनाने की रेसिपी जानने हेतु आप यहाँ क्लीक कर सकते हो।

राजमा चावल

image of राजमा चावल

राजमा चावल के बारे में हम सभी जानते है और यह भी की यह डिश बहुत से लोगो की मनपसंदीदा डिशेस में से एक है।

इसको बनाने की विधि एकदम आसान है ,आप यहां क्लीक करके इसकी विधि देख सकते हैं।  

खिचडी

image of मुंग दाल खिचड़ी

जब बात रात के खाने की हो और खिचड़ी को हम शामिल न करें ऐसा हो नहीं सकता।

भारत देश का राष्ट्रिय भोजन खिचड़ी है ,और इसे कई तरह से बनाया जाता है।

लोगों को मुंग दाल खिचड़ी बेहद पसंद है , इसकी रेसिपी यहाँ से आप देख सकते हैं। 

मिक्स वेज

image shows mix veg

रात का खाना क्या बनाये अगर यह सोच रहें है तो मिक्स वेज सब्ज़ी भी एक अच्छा ऑप्शन है।

इसमें भरपूर मात्रा में प्रोटीन्स ,कार्बोहाइड्रेट्स , विटामिन्स और मिनरल्स होते हैं।

इसको बनाने की विधि जानने के लिए यहाँ पर क्लिक करें।

दाल फ्राई

दाल फ्राई को आप आसानी से फटाफट रात के खाने के लिए चंद मिनटों में तयार कर सकते हो।

इसको बनाने की विधि देखने के लिए आप यहाँ पर क्लिक कर सकते हैं। 

पालक पनीर

image shows palak panir

पालक पनीर रात के खाने के लिए बेहतरीन ऑप्शन है और इसे बनाना बहुत ही आसान है।

यूँ तो आप इसे बनाने की विधि जानती ही होगी फिर भी अगर आप पालक पनीर बनाने की विधि देखना चाहती हो तो यहाँ से देखें। 

चना मसाला

image shows chana masala

चना मसाला को बनाने की विधि बहुत लोगो को पता नहीं होती पर आपको फ़िक्र की जरूरत नहीं।

यहाँ से आप आज रात के खाने में चना मसाला को बनाने की विधि देख सकते हो। 

वेज पुलाव

image shows veg pulao

आपने वेज पुलाओ तो खाया ही होगा और आप जानते ही होंगे यह फटाफट बनने वाली डिशेस में एक है।

रात के खाने में आप वेज पुलाओ बना सकते हो , इसकी रेसिपी आप यहाँ क्लिक कर के देख सकते हो। 

आलू पूरी

image of alu puri

अगर आपके घर मेहमान आ रहे हैं और कुछ स्पेशल बनाना चाहते हो तो आलू पूरी आप बना सकते हो।

इसको बनाने की विधि आप यहां पर क्लीक कर के देख सकते हैं।

चीज़ नान विद ग्रेवी

यह डिश खाने में लज़ीज और मुँह में पानी लाने वाली है , इसका टेस्ट लाजवाब होता है।

डिनर में कुछ स्पेशल बनाना चाहते हो तो चीस नान विथ ग्रेवी क्यों नहीं।

रेसिपी देखने हेतु यहाँ पर क्लीक करें। 

शाही पनीर

this is image shahi paneer recipe in hindi

शाही पनीर को राजाओं की मनपसंदीदा डिश कहा जाता था , यही कारण है इस रेसिपी को शाही पनीर का नाम दिया गया।

इसे बनाना एकदम आसान है , आप यहाँ से Shahi Paneer Recipe In Hindi के बारे में पढ़ सकते हैं।

निष्कर्ष

आज आपने डिनर की रेसिपी ढूँढो की ब्लॉग पोस्ट पढ़ी और कुछ रेसिपीज देखीं जिन्हें आज आप आज रात खाने के लिए बना सकते हो।

उम्मीद है आपको आज की यह ब्लॉग पोस्ट पसंद आई होगी।

17 thoughts on “1 मिनट में डिनर की रेसिपी ढूँढो आज रात के खाने के लिए -2022”

  1. आपकी डिनर रेसिपी मुझे बहुत ही पसंद आई और मुझे बनाने में बहुत लाभदायक हुई आशा करती हूं कि आप रोज इसी तरह के ऐसी लेकर आएंगे अति सुंदर

    Reply
  2. मुझे नहीं पता की मैं इस डिश को आपके जितना अच्छा बना पाऊंगी, लेकिन मैं इसे जरूर ट्राई करूंगी!

    Reply

Leave a Comment

error: Content is protected !!