भरवा शिमला मिर्च की सब्जी - Pushpa Recipes

भरवा शिमला मिर्च की सब्जी

34 शिमला मिर्चउबाले हुए आलू 2 टेबल स्पून तेल1 पिंच हींग 1  टेबल स्पून जीरा 1 टी स्पून राई1 टी स्पून धनिया पाउडर1 टी स्पून हल्दी पाउडर1 टी स्पून लाल मिर्च पाउडरस्वादानुसार नमकगरम मसाला अमचूर पाउडरआवश्यक सामग्री

शिमला मिर्च की सब्जी बनाने के लिए सबसे पहले उबाले हुए आलू को फोड़ कर मैस कर ले। स्टेप  1

आलू की  स्टफिंग तैयार करने के लिए कढ़ाई में घी या तेल गर्म करे। स्टेप  2 Learn More

गरम तेल में जीरा राइ और प्याज को डालकर प्याज को हल्का ब्राउन होने तक भून ले। स्टेप  3

प्याज भून जाने के बाद मैश किया हुआ आलू डालकर मिक्स कर ले और उसमे हल्दी पाउडर धनिया पाउडर लाल मिर्च पाउडर स्वादानुसार नमक और अमचूर पाउडर डालकर मिक्स कर ले। स्टेप  4

स्टफिंग तैयार करने के बाद शिमला मिर्च के डंठल को काट कर अलग कर दे और  अंदर बीज निकाल कर तैयार स्टफिंग को शिमला  मिर्च के अंदर भर दे।  को स्टेप  5